सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मिलन 26 नवम्बर 2019 को होगा। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर को इस संबंध में जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।