- देश

भाजपा देश के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर बेचने का काम कर रही

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा। हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी ‘सोने की चिड़िया’ हैं। भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था, लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेचने का कर रही है। दुखद।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 नवंबर को एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और एयर इंडिया को मार्च 2020 तक बेचने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने पिछले साल भी एयर इंडिया में हिस्सेदारी बेचने की कोशिश की थी, लेकिन शर्तों के मुताबिक कोई खरीदार नहीं मिला।

प्रियंका ने 18 नवंबर को ट्वीट किया था, ‘‘अब भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है। लेन-देन के आंकड़े सामने हैं, लेकिन भाजपा सरकार केवल डायलॉगबाजी कर रही है। न असल घोटालेबाज अंदर हैं, न ही कर्मचारियों को पैसे मिलने का कोई आश्वासन मिला है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *