- देश

खारुन नदी के पुल पर झगड़ रहे दंपती ने 2 महीने के बच्चे को नदी में फेंका, युवक ने बचाया

खारुन नदी से युवक द्वारा 2 महीने के बच्चे को बचाने का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुवार दोपहर को 3 बजे नदी के पुल पर एक दंपती के बीच झगड़ा हो गया और मां ने नाराज होकर अपने बच्चे को नदी में फेंक दिया। तभी पास से गुजर रहे तीन युवकों में से एक राकेश धृतलहरे ने 45 फीट नीचे नदी में छलांग लगाई और बच्चे को बचा लिया। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है। बच्चे की हालत स्थिर है। पुलिस ने मां रेश्मा को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस पूछताछ में रेश्मा ने बताया, “पति मनोहर साहू अक्सर बाहर रहता है। घर में कोई उसे पसंद नहीं करता। मायके में भी सब मुझे डांटते हैं। मैं किसी के साथ रहना नहीं चाहती हूं।” उसने बताया कि बच्चे को फेंककर वह खुद सुसाइड करना चाहती थी। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। उधर,  टीआई डीडी नगर मंजूलता राठौर ने बताया कि तीनों युवकों ने साहस दिखाया, उनका सम्मान करेंगे।

राकेश ने बताया मैं दोस्त प्रवीण सारंग और पल्लव देवांगन के साथ रायपुरा से गांव जा रहा था। हमारी बाइक जैसे ही पुल पर पहुंची, हमें लगा महिला ने नदी में कुछ फेंका है। फिर अचानक दंपती झगड़ने लगे और पुल से नीचे झांकने लगे। हमने बाइक रोकी और उनके पास गए। नदी में हमें एक चादर दिखी, जो हिल रही थी। हमें लगा महिला ने पूजा का सामान नदी में डाला है, लेकिन हलचल बहुत तेज थी इसलिए शक हुआ। अचानक चादर का कुछ हिस्सा हटा और बच्चे के हाथ-पांव नजर आए, मेरा दिल दहल गया। मैंने कुछ नहीं सोचा बस छलांग लगा दी। लेकिन बच्चा करीब 5 फीट नीचे चला गया था, मैंने उसे ढूंढा और निकाल लिया। तब तक पुलिस भी आ गई थी।

#SaveChild #bridge #Chhattisgarh #Raipur #KharunRiver #Rakesh
#Swarajsandesh_NewsPortal #swarajsandesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *