भिंड : जिले में तीन स्थानों पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां अवैध रेत का उत्खनन करते पकडी गई हैं। इस दौरान पुलिस के संयुक्त दल ने तीन अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन दो स्थानों पर कुछ हाथ नहीं लगा, आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, जिले के निबसाई, मढ़ैयन और कुसमरिया गांव में सिंध नदी के किनारे से अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली थी। इस पर मंगलवार को रौन, अमायन और भारौली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस दल सबसे पहले मढैयन पहुंचा, जहां पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया। इसके बाद पुलिस दल निबसाई रेत खदान पहुंचा। यहां से भी खनन माफिया अपने पूरे संसाधन समेटकर भाग निकले।
इसके बाद पुलिस दल कुसमरिया पहुंचा, जहां अवैध रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिलीं। ड्राइवर भाग चुके थे। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक रुरोल्ड अल्वारेस ने बुधवार को बताया कि रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई की सूचना कैसे लीक हुई। इसका पता लगाया जा रहा है। जिसने भी सूचना लीक की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।