देवरी : गौरझामर मै अबैध रूप से चल रही शर्मा कोचिंग सेन्टर व विधासागर कोचिंग सेन्टर पर नही हुई कोई कार्यवाही एस डी एम सर देवरी ने बीईओ देवरी को दिये थे कार्यवाही करने के निर्देश बीईओ ने गौरझामर के दो प्राचार्य अरूण सोनी ,एस एस राजपूत को कार्यवाही के लिये टीम गठित की थी व कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। मगर दोनों प्राचार्य ने एस डी एम सर के निर्देश की अवहेलना कर बिना किसी डर के कार्यवाही करने से मना कर दिया। इन दोनो प्राचार्य को कोचिंग संचालको का डर है मगर अपने बरिष्ठ अधिकारी व खुद पर कार्यवाही होने का डर नही लग रहा है सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई है कि संचालको से दोनो प्राचार्यो की सेटिंग हो गई है और निजी स्वार्थ के कारण कार्यवाही करने से मना कर दिया।अब देखते है कि उच्च अधिकारी का आदेश बडा है या दोनो प्राचार्य की अडी ज्यादा बडी हैै।