- देश

उपचुनाव रिजल्ट में ममता बनर्जी का जलवा, उत्तराखंड में बीजेपी जीती

कोलकाता/पिथौरागढ़ : पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। पश्चिम बंगाल में क्लीप स्वीप करते हुए टीएमसी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हुए हैं। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार चंद्रा पंत जीत गई हैं। पश्चिम बंगाल की कलियागंज सीट से टीएमसी प्रत्याशी तपन देब सिंघा ने 2304 वोटों से अंतर से चुनाव जीत लिया है। खड़गपुर सदर सीट से टीएमसी कैंडिडेट प्रदीप सरकार ने 20,811 वोटों से जीते। इसके अलावा टीएमसी के बिमलेंदु सिन्हा रॉय करीमपुर से जीत हासिल की।वहीं पिथौरागढ़ से चंद्रा पंत ने 3267 वोटों से जीत दर्ज की।

खड़गपुर सदर का नतीजा बीजेपी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि यह सीट बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष के सांसद बनने से खाली हुई थी। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला। हालांकि इस सीट पर बीजेपी की चंद्रा पंत शुरुआत से ही बढ़त बनाए रहीं। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई थी।
विधानसभा सीटें नतीजे
कलियागंज (पश्चिम बंगाल) तपन देब सिंघा (टीएमसी) जीते
करीमपुर (पश्चिम बंगाल) बिमलेंदु सिन्हा रॉय (टीएमसी) जीते
खड़गपुर सदर (पश्चिम बंगाल) प्रदीप सरकार (टीएमसी) जीते
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) चंद्रा पंत (बीजेपी) जीतीं

उपचुनाव में टीएमसी की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने अहंकार और राज्य के लोगों को ‘अपमानित’ करने का परिणाम भुगत रही है। हम इस जीत का श्रेय बंगाल की जनता को देते हैं। सीपीआई (एम) और कांग्रेस की तीखी आलोचना करते हुए ममता ने कहा कि दोनों पार्टियां खुद को मजबूत करने के बजाय पश्चिम बंगाल में बीजेपी की मदद कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *