- देश

पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे: अमित शाह

झारखंड के चक्रधरपुर में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी जनसभा में कहा, जब मैं 2024 में आपसे वोट मांगने आऊंगा तो उससे पहले पूरे देश में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) लागू करके घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा करेगी। हेमंत और विपक्ष का मकसद सिर्फ सत्ता पाना है जबकि भाजपा झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती है। दरअसल, गृह मंत्री शाह यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों पर मतदान हैं। इनमें सिमडेगा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मान्डर, सिसई, और कोलेबरा सीट शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *