Miss Universe 2019 स्विमसूट राउंड में गिर पड़ीं ये सुंदरियां
68वां मिस यूनिवर्स समारोह अमेरिका के अटलांटा में रविवार को आयोजित किया गया था. इस ग्रैंड समारोह में दुनियाभर की 90 सुंदरियों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि इस कान्टेस्ट में कुछ कंटेस्टेंट्स रैंप पर गिर भी पड़ीं. इसके बाद भी उन्होंने हौसला नहीं हारा और अपनी भागीदारी पूरी की.
मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीतने के लिए अलग-अलग देशों की 90 सुंदरियों के बीच मुकाबला था. इस कान्टेस्ट के स्विमसूट राउंड के लिए भी कंटेस्टेंट्स ने खूब तैयारी की थी. लेकिन जब इस राउंड के दौरान बिकिनी पहनकर रैंप पर वॉक करनी थीं तो कुछ कंटेस्टेंट्स लड़खड़ा कर गिर भी पड़ी थीं.
कॉन्टेस्ट के दौरान मिस फ्रांस मैवा कूक भी स्विमसूट राउंड में हिस्सा ले रही थीं. इस दौरान वह 25 साल की यह सुंदरी रैंप पर फिसल कर गिर पड़ीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.
विदेशी मीडिया के अनुसार कुछ अन्य सुंदरियां भी रैंप पर गिरी थीं. इनमें मिस मलेशिया श्वेता सेकॉन भी शामिल थीं. हालांकि रैंप पर गिरने के बाद भी इनका हौसला कम नहीं हुआ. उन्होंने फिर उठकर कॉन्टेस्ट में भागीदारी जारी रखी.
प्रतियोगिता में सबको पीछे छोड़कर साउथ अफ्रीका की ज़ोज़िबिनी तुंजी (Miss Universe 2019 Winner Zozibini Tunzi) ने ये खिताब जीता है. जोजिबिनी टूंजी ने जब विश्व सुंदरी का ताज पहना तो वो खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाईं.
जोजिबिनी तुंजी ने इस दौरान गोल्डन रंग की खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी. जैसे ही मिस यूनिवर्स के नाम का ऐलान हुआ जोजिबिनी टूंजी रो पड़ीं. बताया जा रहा है कि जोजिबिनी टूंजी ने जजेस के सभी सवालों का शानदार तरीके से जवाब दिया. जोजिबिनी से जजेस काफी इंप्रेस दिखे.