अटलांटा : दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी (26) ने रविवार को मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीत लिया। अमेरिका के अटलांटा में आयोजित इस समारोह में 90 देशों की प्रतियोगियों ने भाग लिया था। भारत की वर्तिका सिंह (26) टॉप-20 में शामिल रहीं। पोर्तो रिको की मेडिसन एंडरसन फर्स्ट और मैक्सिको की एशले अल्विद्रेज सेकंड रनर-अप रहीं।
The new #MissUniverse2019 is… SOUTH AFRICA!!!! 🇿🇦 pic.twitter.com/gRW8vcuT3A
— Miss Universe (@MissUniverse) December 9, 2019
जोजिबिनी तुंजी दक्षिण अफ्रीका की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं। इससे पहले यह खिताब 2017 में डेमी-लैग नेल-पीटर्स ने जीता था। 2018 में यह खिताब फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने जीता था। उनसे सवाल पूछा गया कि सुंदरता का अर्थ क्या होता है? तुंजी ने कहा, ‘‘मेरे स्किन कलर के कारण मुझे अपने देश ही में सुंदर नहीं माना जाता था। मैं चाहती हूं कि यह खिताब जीतकर लौटूं, तो मेरे देश के बच्चे मुझे देखकर गर्व महसूस करें। वे मुझमें अपना अक्स देखें।’’ उन्होंने कहा कि हर वह बच्ची जो इस पल की साक्षी बनी है, उसे हमेशा अपने सपनों पर विश्वास रहेगा और वह इन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी।
प्रतियोगिता के अंतिम प्रश्नोत्तरी राउंड में टूंजी से सवाल किया गया कि आज की तारीख में आप बच्चियों को सबसे महत्वपूर्ण क्या बात सीखाना चाहोगी. इस पर टूंजी ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया लीडरशीप. लीडरशीप एक ऐसी बात है, जो बच्चियों को सीखाए जाने की जरूरत है. टूंजी ने कहा कि यह एक ऐसी चीज है, जिसकी लड़कियां और महिलाएं लंबे समय से कमी महसूस कर रही हैं. ऐसा नहीं है कि हमें नेतृत्व गुण नहीं बल्कि समाज हमसे ऐसी उपेक्षा नहीं करता है.
टूंजी ने कहा कि दुनिया में लड़कियों का शक्तिशाली वजूद है. और हमें हरेक अवसर दिए जाने की जरूत है. और हमें अपना स्थान लेने के लिए यह बात बच्चियों को सिखाने की जरूरत है. समाज में अपनी जगह बनाने और स्थापित होने से ज्यादा महत्वपूर्ण और कुछ नहीं है. टूंजी के जवाब से न केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी सहमत हैं.
Whew! She’s everything 👸🏾🇿🇦✨#MissUniverse2019 pic.twitter.com/yBOXbZGqKk
— Holly Robinson Peete (@hollyrpeete) December 9, 2019
मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व लखनऊ की 26 साल की वर्तिका सिंह ने किया। वह पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स हैं और यूपी के राज्य पोषण मिशन की ब्रांड ऐम्बेसडर हैं। वह विश्व बैंक में क्वालिटी एश्योरेंस के लिए तकनीकी सलाहकार के तौर काम कर चुकी हैं। वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था।