भोपाल : राजधानी के पंचशील नगर स्थित शासकीय सरदार पटेल हाईस्कूल (नवीन स्कूल) के स्टोर रूम से मंगलवार सुबह युवक का जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। 23-24 साल के इस युवक का गला जंजीर से जकड़ा हुआ था, उसे खिड़की से बांधकर जलाया गया था। पुलिस के अनुसार शव करीब तीन से पांच दिन पुराना है। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने पिछले तीन दिन से लापता एक युवक के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए हैं। युवक कौन है, हत्या क्यों और किसने की, फिलहाल पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पहले हत्या की गई, उसके बाद उसे जलाया गया है। हत्या जहर देकर की गई या जंजीर से गला घोंटकर, यह स्पष्ट नहीं हो सका। मेडिको लीगल ने डीएनए के लिए मृतक का जबड़ा, बिसरा, हार्ट में पका हुआ खून आदि प्रिजर्व किया है।
जानकारी के मुताबिक पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल हाई स्कूल के पिछले हिस्से में स्टोर रूम और कमरे बने हैं। स्टोर रूम से लगी पंचशील नगर की दुकानें हैं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे चौकीदार बाबूलाल स्कूल के पीछे गया तो वहां स्टोर रूम में जला हुआ शव देखा। उसके गले में डली जंजीर खिड़की से बंधी हुई थी। चौकीदार ने तुरंत प्रिंसिपल को फोन कर इसकी सूचना दी।
जिस स्टोर रूम से शव बरामद किया है, वहां से लगी हुई पंचशील नगर की दुकानें हैं। इन दुकानों से चढ़कर अंदर प्रवेश किया जा सकता है। इसके अलावा भी स्कूल की बाउंड्रीवाल फांदकर भी अंदर प्रवेश किया जा सकता है। पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि आखिर आरोपियों ने स्कूल में कहां से प्रवेश किया।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के लिए पंचशील नगर से तीन दिन से लापता अनिल ठाकरे के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए हैं। हालांकि अनिल के भाई ने शव देखने के बाद उसे पहचानने से इनकार कर दिया। सीएसपी उमेश तिवारी का कहना है कि अनिल बैग सिलाई का काम करता है। बताया गया है कि अनिल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
बच्चों ने बताया था कि पीछे काला भूत है
पुलिस अफसरों का कहना है कि सोमवार को कुछ बच्चे स्टोर रूम की तरफ गए थे। उन्होंने प्रिंसिपल को बताया था कि पीछे काले रंग का भूत है, लेकिन उन्होंने बच्चों की बात को अनसुना कर दिया। मंगलवार को चौकीदार बाबूलाल ने सुबह प्रिंसिपल को सूचना दी तो उन्हें पता चला।