- प्रदेश

एमपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 12वीं की 2 मार्च और 10वीं की 3 मार्च से परीक्षाएं

भोपाल : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षण मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में प्रारंभ होंगी। कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी, वहीं 12वीं (हायर सेकेंडरी स्कूल) की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक संपन्न होंगी। मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने गुरुवार को दसवीं-बारहवीं परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया। यह पहली बार है जब परीक्षाएं मार्च में शुरू होकर मार्च में ही संपन्न हो जाएंगी।

दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख नियमित और करीब 4 लाख प्राइवेट विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। छात्रों को सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। टाइम टेबल के बारे में पूरी जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट के मुख्य पेज के टाइम टेबल कॉलम में क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

Download MP Board 10th & 12th Exam Time Table 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *