मुंबई : बॉलीवुड का का कोई सुपरस्टार हो या फिर सिक्योरिटी गार्ड हर एक के साथ वह अपने रिश्ते बखूबी निभाते हैं। इसी वजह से उन्हें ‘भाईजान’ भी कहा जाता है। सुपरस्टार स्टारडम के साथ-साथ सलमान खान जमीन से भी जुड़े हुए हैं और करोड़ो लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. समय-समय पर सलमान खान ने ये साबित भी किया है. अब व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर सलमान खान अपने मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे. गुरुवार को सलमान खान मेकअप आर्टिस्ट के बेटे गौरव नाग की शादी में शामिल हुए. इस खास मौके पर सलमान ने दूल्हा दुल्हन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। यह शादी समारोह मुंबई में ही था।
सोशल मीडिया पर सलमान खान की फोटोज और वीडियोज वायरल
Vicky RoyView this post on Instagram
#SalmanKhan arrives at his make up artist Rajubhai’s son’s wedding today #viralbhayani @viralbhayani
इस अवसर के लिए सलमान खान ने कैजुअल लुक को चुना. सलमान ब्लैक शर्ट-डेनिम में हैंडसम नजर आए. शादी में जाकर सलमान ने स्टेज पर पोज भी दिए.
सलमान के बाद इस शादी समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। जिसमें सलमान के छोटे भाई सोहेल खान, हिमेश रेशमिया, जॉनी लीवर, मनीष पॉल और टीवी अभिनेता असगर अली का नाम शामिल है। इस शादी समारोह की तस्वीरों और वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी इंस्टाग्राम पर साझा किया है। फिल्मों की की बात करें तो सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और सोहेल खान के अलावा कई अन्या कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है।