- खेल, देश

CAA पर BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा ‘बेटी की पोस्ट सच नहीं’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि उनकी बेटी सना गांगुली को नागरिकता संशोधन क़ानून यानी सीएए पर मची बहस से बाहर रखें.
गांगुली ने ट्वीट किया, इस पूरे मामले से सना को बाहर रखें.. ये पोस्ट सही नहीं है..  राजनीति के बारे में जानने के लिए उनकी उम्र काफ़ी कम है.

इससे पहले, सना गांगुली ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ख़ुशवंत सिंह की किताब ‘द एंड ऑफ़ इंडिया’ के एक अंश का ज़िक्र किया.

इंस्टाग्राम स्टोरी में सना ने लिखा, हर फासीवादी शासन के फलने-फूलने के लिए ऐसे समुदायों और समूहों की ज़रूरत होती है जिनपर वो अत्याचार कर सके. इसकी शुरुआत एक या दो समूहों से होती है, लेकिन यह कभी ख़त्म नहीं होती.

नफ़रत के आधार पर पनपा आंदोलन तभी तक चल सकता है जब तक भय और संघर्ष का माहौल बना हो. आज हम में से जो लोग यह सोच कर ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि वो मुसलमान या ईसाई नहीं हैं, वो मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *