- स्थानीय

भोपाल में भाजपा नेता का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ढहाया

भोपाल : शहर में पिछले 10 दिन से माफिया के खिलाफ चल रही मुहीम ने सोमवार को फिर जोर पकड़ा। नीलबड़ क्षेत्र में भाजपा नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सूरज सिंह मारण के परिजन द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए दो अलग-अलग कॉम्प्लेक्स ढहा दिए गए। एक में 12 और दूसरे में तीन दुकानें बनी थीं। जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जाती है। यहां सभी दुकानें किराए पर चल रही थीं और इनका किराया 50 हजार रुपए महीना से अधिक था। कॉम्प्लेक्स बनाने वाले अचल सिंह मारण, टीकाराम मारण और उनके साथियों ने कार्रवाई का विरोध किया।

मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया और कुछ लोगों को कार्रवाई समाप्त होने तक थाने में बैठाकर रखा। भदभदा क्षेत्र में यह प्रशासन की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव के साथ नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला सुबह नीलबड़ पहुंचा। यहां मारण परिवार ने दो अलग-अलग कॉम्प्लेक्स बना रखे थे। करीब 8000 वर्गफीट की सरकारी जमीन पर 12 दुकानें बनाई गईं थींं। इसके पास ही तीन दुकानें बनाकर अतिक्रमण किया गया था। यह दुकानें किराए पर दी गई थीं। एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम के अमले ने इन दोनों कॉम्प्लेक्स को तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *