- प्रदेश

बर्फीली हवा से प्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड

भोपाल : बर्फीली हवा से प्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड (bitter cold) का दाैर शुरू हाे गया है। भोपाल में शुक्रवार को काेहरा, काेल्ड वेव (शीतलहर) और काेल्ड डे तीनों एक साथ रहे। यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले 28 दिसंबर काे रात में पारा 5.3 डिग्री पर पहुंचा था। राजधानी में दिन का तापमान 18.7 डिग्री दर्ज किया गया। बैतूल प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 1,7 डिग्री पर पहुंच गया। छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में खेतो ओस की बूंदे जमने की सूचना है। वहीं उमरिया में ओस की बूंदे जमने से खेतों में बर्फ की सफेद चादर सी देखी जा रही है। उज्जैन, जबलपुर, इंदाैर, बैतूल , खंडवा, राजगढ़, श्याेपुर कला में सीवियर काेल्ड डे और भाेपाल, धार, खरगाेन, रतलाम, शाजापुर, खजुराहाे, दमाेह, नरसिंहपुर, नाैगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, मलाजखंड में कोल्ड डे रहा। कड़ाके की सर्दी के चलते राजधानी में स्कूलों का समय फिर बदला है, अब स्कूल सुबह 9.30 के बाद लगेंगे।

शुक्रवार रात प्रदेश के निम्न जिलों में न्यूमतम तापमान बैतूल 1.7 (Minimum Temperature Betul 1.7), पचमढ़ी 1.6, उमरिया 2.2, ग्वालियर 3.0, रायसेन 3.2, सीहोर 3.2, नौगांव 3.3, दतिया 3.4, रीवा 3.5, शिवपुरी 3.5, छिंदवाड़ा 3.6, शाजापुर 4.0, सीधी 4.0, टीकमगढ़ 4.0, दमोह 4.4, सतना 4.4 खजुराहो 4.5, भोपाल 4.6, राजगढ़ 4.6, खरगौन 4.6, जबलपुर 4.8, सागर 5.4, सिवनी 5.2,  धार 5.2, गुना 5.0, रतलाम 5.6, श्योपुर 5.0, उज्जैन 5.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

माैसम वैज्ञानिक (Meteorologist) ने बताया कि शनिवार काे उज्जैन, भाेपाल, ग्वालियर, इंदाैर, हाेशंगाबाद सागर व शहडाेल संभागाें में कहीं-कहीं शीतलहर चलने का अनुमान है। कुछ जगह कोल्ड डे भी रह सकता है। 15 जनवरी काे मकर संक्रांति पर बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान दिन का तापमान 18 डिग्री के आसपास और रात का 11 डिग्री तक रहने की संभावना।

शनिवार काे शहर के निजी, सरकारी और सीबीएसई स्कूल (CBSE school) सुबह 9:30 बजे के बाद लगेंगे। कलेक्टर तरुण पिथाैड़े (Collector Tarun Pithade) का कहना है कि माैसम वैज्ञानिकाें द्वारा बताए गए पूर्वानुमान के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। रविवार अवकाश ही रहता है, इसीलिए शनिवार काे ही स्कूलाें के समय में बदलाव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *