- खेल

भारत ने राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर, सीरीज 1-1 से बराबर कर ली

राजकोट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने राजकोट वनडे (Rajkot ODI) में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में 304 रन पर सिमट गई। अब तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा (Rohit sharma) राजकोट वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बने। उन्होंने 137 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (147 पारी) और सचिन तेंदुलकर (160 पारी) को पीछे छोड़ा। रोहित 7 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा किया है। इस पारी के दौरान केएल राहुल ने भी वनडे में 1000 रन पूरे किए।

रोहित अगर राजकोट में 46 रन बनाने में सफल हो जाते, तो वह वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाते। वे इस मामले में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ देते। हालांकि, वे 42 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ऐसे में वे रिकॉर्ड बनाने से 4 रन पीछे रह गए। अब 216 पारियों में उनके 8996 रन हो गए हैं।

वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी देश पारियां
विराट कोहली भारत 194
एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 205
सौरव गांगुली भारत 228
सचिन तेंदुलकर भारत 235
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज 239

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *