- प्रदेश

देवास बैठक में मंत्री पटवारी और सांसद सोलंकी के बीच विवाद

देवास में जिला योजना समिति की मंगलवार को बैठक में प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी (Minister Jitu Patwari) और देवास से भाजपा सांसद महेन्द्र सोलंकी (BJP MP Mahendra Singh Solanki ) के बीच जमकर बहस हो गई। इस दौरान मंत्री पटवारी ने सांसद से कहा कि नियमों के तहत मैं आपको उठाकर इस बैठक से बाहर कर सकता हूं।
हालांकि, अधिकारियों की समझाइश के बाद दोनों शांत हुए और बैठक शुरू की गई। लेकिन, बैठक खत्म होने के बाद एक बार फिर पटवारी और सोलंकी में विवाद बढ़ गया। सूचना मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और भाजपा, प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा होता देख मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी वहां से निकल गए। इससे पहले भी जियोस की बैठक में पटवारी और सोलंकी के बीच विवाद हो चुका है।

बैठक के बाद पटवारी ने कहा, सांसदजी जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे थे, बार-बार हाथ और उंगली दिखाकर बात कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि इस पद की गरिमा होती है। आप जज की भूमिका से यहां आए हैं। हमारा सांसद कैसा है, यह जनता ने भी देखा। यह पार्टी से उठकर जनप्रतिनिधियों के व्यवहार का मामला है। जनप्रतिनिधियों का एक व्यवहार होता है। वह जनता के होते हैं, किसी पार्टी के नहीं। यह भावना सांसदजी में आनी चाहिए.

मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, प्रशासन के अन्य अधिकारियों के अलावा देवास से भाजपा सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *