प्रदेश के सभी जिलों में 25 जनवरी को 10वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दिन मतदाता सूची में नये जुड़े मतदाताओं को वोटर आई.डी. (Voter ID) का वितरण किया जाएगा । साथ ही, मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ का प्रारूप
‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’