राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ और बधाई दी है।
राज्यपाल टंडन ने शुभकामना संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस सभी नागरिकों के लिए स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे (Freedom, equality and brotherhood) के आदर्शों के प्रति आस्था दोहराने का मौका है। इससे बढ़कर, हमारा गणतन्त्र दिवस, हम सबके लिए भारतीय होने के गौरव को महसूस करने का भी अवसर है। उन्होंने कहा है कि प्रदेशवासी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के इस पावन अवसर यह संकल्प लें कि वे गणतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।