न्यूजीलैंड ने भारत को तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में 22 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑकलैंड के ईडन पार्क में शनिवार को मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 6 साल बाद वनडे सीरीज हारी। पिछली बार जनवरी 2014 में कीवी टीम ( Kiwis team) ने अपने घर में 4-0 सीरीज जीती थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउनगनुई में होगा।
💪#NZvIND pic.twitter.com/UrvDbMjTu0
— ICC (@ICC) February 8, 2020
भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 49 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। उस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। सैनी ने रविंद्र जडेजा के साथ 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी। जडेजा ने 55 रन की पारी खेली। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 52 रन की पारी खेलते हुए वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड के हामिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जैमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट लिए। जैमिसन को अपने डेब्यू वनडे में मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Tough day at the office but great character shown by #TeamIndia. #NZvIND pic.twitter.com/jgyz9YyhYt
— BCCI (@BCCI) February 8, 2020
तेज गेंदबाज बुमराह ने इसी साल चोट के बाद टीम में वापसी की। इसके बाद से उन्होंने 5 वनडे में 277 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1 ही विकेट लिया। पिछले तीन वनडे में उन्हें कोई सफलता नहीं मिला। ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ।