बिग बॉस के 13 विनर बने हैं सिद्धार्थ शुक्ला। सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर ले गए हैं। शो में टॉप 2 फाइनलिस्ट सिद्धार्थ और असीम रियाज थे, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें मात देकर ये ट्रॉफी हासिल कर ली है। सिद्धार्थ को शो (Big Boss 13) जीतने के बाद एक ट्राफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली। इसके अलावा उन्हें एक कार और #स्मार्टफोन भी दिया गया। सिद्धार्थ शो में 140 दिन तक टिके रहे। ऐसे में उन्हें 20 हफ्ते की फीस दी गई।
उनके बाद पहले रनर अप आसिम रियाज थे। तीसरे नंबर पर शहनाज गिल रहीं। रश्मि देसाई टीवी की बड़ी नाम हैं लेकिन उन्हें चौथा स्थान ही मिल पाया। इसके बाद आरती सिंह पांचवें नंबर पर थीं।
#BiggBoss13 ke tedhe safar ko poora karke aaj aap sabke handsome hunk aur #BB13 ke hero @sidharth_shukla has won season 13 of #BiggBoss! Congratulations! @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13Finale #BB13Finale #BB13GrandFinale #SalmanKhan pic.twitter.com/wKlnqjErzx
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 15, 2020
फिनाले में सिद्धार्थ को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां आई थीं। सिद्धार्थ की मां ने इस दौरान कहा कि उन्हें यकीन है उनका बेटा इस शो का विनर बनेगा।
Whom do you want as a winner as the #BiggBoss13Finale winner?@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13Finale #BiggBoss13 #BB13 #BB13GrandFinale #BiggBoss13winner
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 15, 2020
सलमान के साथ इंटरेक्शन का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। शो के दौरान उन्होंने मुझे बहुत समझाया और उनकी बातों को मैंने बहुत ही सीरियसली लिया था। इतना बड़ा व्यक्ति अगर आपको इतना वक्त दे रहा है तो वो वह बहुत बड़ी बात होती है।
फिनाले में सलमान ने इस बात का इशारा (Big Boss 14) कर दिया था कि सीजन 14 कब से शुरू होगा। सलमान ने अपने फैंस से कहा था, ‘अब आप सबसे मुलाकात होगी ठीक सात महीने बाद। इसका मतलब है ‘बिग बॉस 14’ सितंबर महीने से शुरू हो जाएगा।