- देश, प्रदेश, स्थानीय

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत तो क्या करेंगे कमलनाथ?

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई होनी है। बीजेपी की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की है। ऐसे में खबर है कि मध्यप्रदेश में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार को बर्खास्त कराना पसंद करेंगे।

पार्टी के अंदर एक तबका अदालत के रुख के बाद इस्तीफा देने की वकालत कर रहा है, क्योंकि किसी भी सूरत में बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा। उधर, मध्य प्रदेश में भाजपा के नए नेता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) फिर कमान संभाल सकते हैं, लेकिन बदलाव पर भी विचार हो सकता है जिसमें सिंधिया (JYOTIRADITYA SCINDIA) की राय अहम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *