वाशिंगटन : कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन ने कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर प्रारंभिक सूचना छिपाई जिसकी सजा आज दुनिया भुगत रही है। डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब इटली (Italy) में कोरोना से मरने वालों की संख्या चीन (China) से भी ज्यादा हो गई है। यही नहीं अमेरिका (America) में भी मरने वालों का आंकड़ा 200 को पार गया है।
ट्रंप ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस बताते हुए कहा, ‘दुनिया उनके कर्मों की बहुब बड़ी सजा सुना रही है।’ ट्रंप का इशारा इस बात की ओर था कि चीन ने सही समय पर कोरोना वायरस के फैलने की पूरी सूचना साझा नहीं की। ट्रंप ने कहा, ‘इस बीमारी को चीन से ही रोका जा सकता था जहां से यह शुरू हुई थी।’ उन्होंने कहा कि अगर चीन ने सही सूचना समय पर दी होती तो अमेरिकी अधिकारी समय पर कदम उठाते और इस महामारी (Pandemic) को फैलने से रोका जा सकता था।