- प्रदेश

कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन ने 3 दिन के लिए ग्वालियर में लॉकडाउन घोषित

ग्वालियर : कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर प्रशासन ने 3 दिन के लिए ग्वालियर में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। 22 से लेकर 24 मार्च तक के लिए सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। सभी बस सेवाएं और सवारी वाहनों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। दैनिक आवश्यक वस्तुओं दवा, दूध, फल, सब्जी, राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पेयजल, साफ-सफाई आदि सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा। इधर, भिंड में शराब की एक दुकान खुली है। यहां शराब की बिक्री सुबह से हो रही है।

शनिवार को बाजार बंद होने की अफवाह से बाजारों और मंडियों में भीड़ उमड़ रही है। लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी और शहर के अन्य मॉल्स में शनिवार को आमदिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ देखी गई। ऐसे में मुनाफाखोर मनमाने दाम वसूल रहे हैं। 2 दिन पहले 20 रुपए किलो बिकने वाला आलू शनिवार को 50-60 रुपए किलो तक बिका। फलों पर भी संकट के आसार नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह अन्य जिलों से आते हैं। इधर, 2 दिन में दालों की कीमतें थोक से लेकर फुटकर में 4 रुपए प्रति किलो बढ़ गईं। फुटकर में 86 रुपए किलो की तुअर दाल 90 रुपए, 106 रुपए वाली मूंग दाल 110 रुपए पर पहुंच गई है।

लोगों के बीच चर्चा- सामान खरीदकर रख लो, फिर नहीं खुलेगा बाजार
ग्वालियर में रविवार से बाजार बंद होने की खबर से शुक्रवार और शनिवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग ज्यादा से ज्यादा चीजें खरीद लेना चाहते हैं। लोग कह रहे हैं, इसके बाद पता नहीं कब बाजार खुलेगा। इसलिए सब्जी, फल, अनाज और दालें खरीद रहे हैं। जबकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी, इसके बावजूद लोग खाने-पीने का सामान आज की खरीद लेना चाहते हैं।

पुलिस कर्मी कर रहे हैं जागरूक
पुलिसकर्मियों को बांटे सेनिटाइजर और मॉस्क (sanitizer & mask) पुलिस ने भी शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाया। आरआई ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे। वहीं डीएसपी ट्रैफिक ने टेंपो चालकों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी। आगामी आदेश तक नगर निगम द्वारा संचालित स्वीमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम के साथ ही पार्क भी बंद रहेंगे। संक्रमण से बचाव के लिए निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

शताब्दी और गतिमान सहित 8 ट्रेनें 31 तक रद्द
रेलवे ने शताब्दी, गतिमान, ताज, गोंडवाना एक्सप्रेस (भुसावल-निजामुद्दीन), बिलासपुर न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस और चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है।

इन नंबरों पर करें कॉल
यदि किसी व्यक्ति को किसी संदिग्ध मरीज के संबंध में जानकारी देना है तो वह डॉ. महेंद्र पिपरौलिया के मोबाइल नंबर- 7067321803, आईपी निवारिया के मोबाइल नंबर- 7999761015, डॉ. मनोज पाटीदार- 7000329635 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक 0751- 2646605-06-07-08 नंबर पर भी संदिग्ध मरीजों की सूचना दी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नंबर-104 जारी किया है। हालांकि, इस टोल फ्री नंबर पर कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *