- देश

भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 562 हुई

नई दिल्ली : देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 562 हो गई है. कुल संक्रमित लोगों में 519 भारतीय नागरिक और 43 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

भारत में कोरोना से संक्रमित 41 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है.

 

पीएम मोदी ने मंगलवार रात से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 18,907 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 422,829 हो चुकी है. मंगलवार रात 12 बजे से सभी घरेलू उड़ानों पर रोक लगाई जा चुकी है. साथ ही अगर कोई व्यक्ति वाजिब कारण के बिना सड़कों पर टहलता पाया गया तो उसे जेल भेजा जा सकता है.

अब तक देश में 9 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को बिहार में पहली मौत की खबर आई. कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 200 देशों में फैल चुका है. इटली, स्पेन सहित कई यूरोपीय देशों में स्थिति बेकाबू हो गई है.

देश में पॉजिटिव पाए गए कुल मामले

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश पॉजिटिव पाए गए मामले (भारतीय नागरिक) पॉजिटिव पाए गए मामले (विदेशी नागरिक) अस्पताल से छुट्टी मौतों की संख्या
1. दिल्ली 29 1 6 1
2. हरियाणा 14 14 11 0
3. केरल 101 8 4 0
4. राजस्थान 31 2 3 0
5. तेलंगाना 22 10 1 0
6. उत्तर प्रदेश 34 1 9 0
7. केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख 13 0 0 0
8. तमिलनाडु 10 2 1 0
9. केंद्र शासित क्षेत्र जेएंडके 7 0 0 0
10. पंजाब 21 0 0 1
11. कर्नाटक 37 0 3 1
12. महाराष्ट्र 98 3 0 2
13. आंध्र प्रदेश 9 0 0 0
14. उत्तराखंड 3 0 0 0
15. ओडिशा 2 0 0 0
16. प. बंगाल 9 0 0 0
17. पांडिचेरी 1 0 0 0
18. चंडीगढ़ 7 0 0 0
19. छत्तीसगढ़ 1 0 0 0
20. गुजरात 32 1 0 1
21. हिमाचल प्रदेश 3 0 0 1
22. मध्य प्रदेश 7 0 0 0
23. बिहार 3 0 0 1
कुल मामले 519 43 40 9

(उपर्युक्त आंकड़े स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर आधारित हैं.)

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की तारीफ
कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत के प्रयासों की तारीफ की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत को अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए.

उद्योग जगत भी मदद को आगे आया
देश में कोराना से लड़ने के लिए उद्योग जगत भी आगे आया है. आनंद महिंद्रा के बाद अब वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *