नई दिल्ली : कोरोना वायरस कैसे फैलता है इसको लेकर अब भी लोगों में कई तरह की शंकाएं हैं. कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या यह वायरस हवा से फैलता है. अब इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने लोगों का भ्रम दूर किया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यह वायरस हवा में नहीं होता है. WHO ने साफ कहा कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में तब ट्रांसफर होता है जब संक्रमित मरीज खांसता या छींकता है या फिर बोलते हुए उसके मुंह से ड्रापलेट निकलकर जमीन पर गिरता है या किसी व्यक्ति पर पड़ता है.
FACT: #COVID19 is NOT airborne.
The #coronavirus is mainly transmitted through droplets generated when an infected person coughs, sneezes or speaks.
To protect yourself:
-keep 1m distance from others
-disinfect surfaces frequently
-wash/rub your 👐
-avoid touching your 👀👃👄 pic.twitter.com/fpkcpHAJx7— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 28, 2020
WHO ने बताया कि इस वायरस से बचने का बेहद आसान तरीका है. उन्होंने कहा
1- दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रहें.
2-सरफेस छूने से बचें और अगर छुए तो हाथ लगातार धोते रहें.
3- अपने चेहरे के किसी भी हिस्से को छूने से बचें.
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. पूरी दुनिया में 16.5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं भारत में भी स्थिति खराब होती जा रही है. अब तक 1160 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं 27 लोगों की जान चली गई है.