रामपुर : देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है लेकिन कुछ लोग हैं जो कोरोना योद्धाओं की ही जान लेने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करने गये एक युवक कुंवर पाल को दबंगों ने जबरदस्ती सेनेटाइजर पिला दिया. इसके बाद इलाज के दैरान उसकी मौत हो गई.
यूपी: रामपुर में सैनिटाइजेशन करने गए युवक को दबंगों ने जबरदस्ती पिलाया सैनिटाइजर, इलाज के दौरान गई जान#Coronavirushttps://t.co/9Ibbryj2Jc
— ABP News (@ABPNews) April 19, 2020
दरअसल, सैनिटाइजर का छिड़काव करते समय गांव के इन्द्रपाल और उसके साथियों पर छींटे आ जाने से नाराज़ होकर कुंवर पाल को मारा पीटा और सैनिटाइजर मशीन का पाईप उसके मुंह में डाल कर उसे सैनिटाइजर पिला दिया. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना भोट थाना इलाके के पेमपुर गांव की है.
एएसपी अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
पुलिस ने इंद्रपाल और उसके चार अज्ञात साथियों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना 14 अप्रैल की है जब युवक कुंवर पाल सैनिटाइजर पिला दिया गया था जिससे उसकी हालत ख़राब हो गयी. कुंवर पाल को हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद के टीएमयू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इन्द्रपाल सहित पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में विवेचना की जा रही है. अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कार्यवाही सबूतों के आधार पर की जाएगी.