- Uncategorized

CBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ, 91.46% छात्र हुए पास

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं (CBSE 10th Class Result 2020) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जो छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं. इसी के साथ रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध होंगे. इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं. जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं. त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू तीन शीर्ष क्षेत्र हैं, जिनके छात्रों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है.

बता दें, पिछले साल भी त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर था, यहां 99.85% छात्र सफल हुए थे. वहीं इसा बार की तरह चेन्नई दूसरे स्थान पर था. पिछले साल यहां 99% छात्र पास हुए थे.

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

cbse.nic.in

cbseresults.nic.in

examresults.in

indiaresults.com

results.gov.in

1. स्टूडेंट्स उमंग ऐप (UMANG) और Digilocker ऐप से नतीजे चेक कर सकेंगे। उमंग ऐप एंड्रायड, आईओएस, और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। वहीं डिजिरिजल्ट सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप है। इन एप्स को डाउनलोड कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एंड्रॉएड फोन – गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android 

आईफोन एप्पल एप स्टोर से करें डाउनलोड

https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078

2. SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका
10वीं वाले छात्र ऐसे चेक कर रहे थे अपना रिजल्ट
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse10
और भेज दें 7738299899 पर।
उदाहरण – जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है और एडमिट कार्ड 7894561256 तो आपको मैसेज करना होगा –
cbse10 1234567891 7894561256

3. IVRS सिस्टम से यूं चेक करें रिजल्ट
अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें।

4. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद स्टूडेंट्स DigiLocker ऐप के जरिए अपने अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।  एप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *