- देश

कंपनी सचिव दिसंबर परीक्षाओं के लिए ICSI ने की घोषणा

कंपनी सचिव (CS) के विभिन्न कोर्सेस की दिसंबर 2021 परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने दिसंबर 2021 चक्र में विभिन्न कोर्सेस के लिए आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों की ऐलान कर दिया है। संस्थान द्वारा आज, 28 सितंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, दिसंबर 2021 चक्र की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स अपना परीक्षा फॉर्म 14 अक्टूबर को शाम 4 बजे से 30 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक भर सकते हैं। हालांकि, लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स सीएस दिसंबर 2021 एग्जाम फॉर्म 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 6 नवंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक भर पाएंगे।

कहां और कैसे भरें सीएस दिसंबर 2021 एग्जाम फॉर्म?

आईसीएसआई द्वारा सीएस दिसंबर 2021 एग्जाम फॉर्म को लेकर जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स को अपना परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल, smash.icsi.edu पर विजिट करना होगा। यहां स्टूडेंट्स को अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा और इसके बाद वे अपना परीक्षा फॉर्म सबमिट कर पाएंगे।

हालांकि, आईसीएसआई ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे दिसंबर 2021 परीक्षा फॉर्म भरने या इस परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर विजिट करते रहें।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने जून 2021 सेशन की परीक्षाओं से महामारी के चलते ऑप्ट-आउट के लिए आवेदन किये और दिसंबर 2021 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं की लिस्ट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने जून 2021 परीक्षा से ऑप्ट-आउट के लिए आवेदन किया थे, वे संस्थान द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर परीक्षा सेक्शन में दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर कन्फर्म कर सकते हैं।

इस लिंक से देखें स्टूडेंट्स की लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *