श्रीलंका में एक बार फिर अराजक हालात पैदा हो गये हैं. हजारों की तादाद में लोग संसद भवन और पीएम निवास में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े तो अफरातफरी मच गई. दरअसल 9 जुलाई को भारी जनविद्रोह के बाद आज राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की डेडलाइन का दिन है. श्रीलंका में इमरजेंसी लागू हो गई है. आज फिर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारी बवाल के बाद इमरजेंसी का ऐलान किया गया है. हजारों की तादाद में लोग आज फिर पीएम निवास में घुस गए हैं.