राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में दिग्गज शटलर और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन मैच खेलते नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा ।
राष्ट्रपति मुर्मू और नेहवाल के मुकाबले की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रेम तब देखने को मिला जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में बहुचर्चित खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला.’’
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में शीर्ष शटलर साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला।
(वीडियो: राष्ट्रपति भवन) pic.twitter.com/bk3nh7IWfC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
साइना नेहवाल ने भी राष्ट्रपति के साथ खेलने का मौका मिलने पर खुशी जताई. एक्स पर पोस्ट करते हुए नेहवाल ने लिखा, ‘भारत के राष्ट्रपति के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। ये मेरी जिंदगी का बेहद यादगार दिन है. मेरे साथ बैडमिंटन खेलने के लिए राष्ट्रपति जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
What a memorable day of my life
..Thank you so much President Mam for playing badminton with me
#presidentofindia @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/jt9ucXuZrx
— Saina Nehwal (@NSaina) July 10, 2024