पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफिले के सामने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने पर पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से दो लोगों को मुख्यमंत्री के काफिले की राह में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि लोकतंत्र से ममता का भरोसा उठ गया है।
Get Well Soon @MamataOfficial #JaiShriRam pic.twitter.com/xju3u9zWFG
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) May 31, 2019
बृहस्पतिवार शाम को ममता का काफिला जब काकिनाड़ा जूट मिल के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे ममता भड़क गईं। वह फौरन अपनी कार रुकवा कर बाहर उतरीं और नारे लगाने वालों को सामने आने की चुनौती देने लगीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को उन लोगों के नाम-पते लिखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
#WATCH North 24 Parganas: West Bengal CM Mamata Banerjee gets off her car and confronts people chanting 'Jai Shri Ram' slogans, Banerjee says'These are all outsiders and BJP people, they are criminals and were abusing me. They are not from Bengal.' pic.twitter.com/haGjQmQYlv
— ANI (@ANI) May 30, 2019
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग दूसरे राज्य से यहां आकर रहते हैं और ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हैं। इससे पहले भी मेदिनीपुर जिले में ममता के काफिले के गुजरते समय ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनावों में हार से ममता हताश हो गई हैं। इसीलिए ‘जय श्रीराम’ का नारा सुनते ही वह उत्तेजित होकर लोगों को धमकाने लगती हैं और उनके निर्देश पर पुलिस बेकसूर युवकों को गिरफ्तार कर रही है।
इस दौरान ममता बनर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती की एक फिल्म ‘MLA Fatakeshto’ का डायलॉग भी बोला, जिसमें मिथुन ने कहा था…’मैं इन सभी लोगों को जानता हूं..मैं इन्हें चुनौती देता हूं कि अगर मैं तुम्हें यहीं मारता हूं…’ हालांकि ममता ने यह डायलॉग पूरा नहीं किया और कहा, ‘क्या आपको मिथुन चक्रवर्ती का यह डायलॉग याद है. मैं इस डायलॉग को पूरा नहीं कह सकती और ना ही मैं ऐसा कहूंगी लेकिन मैं इतना कहूंगी कि मैं तुम्हें यहां मारूंगी और न्याय कही और होगा.