कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में एक बार फिर सोनिया गांधी संसदीय दल की नेता चुनी गईं. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं में जान फूंकते हुए उन्हें आक्रामक और मजबूत बने रहने के लिए कहा. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हम 52 सांसद ही बीजेपी से लड़ने के लिए काफी हैं.
शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोटरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस सदस्यों को यह याद रखना है कि हम सब संविधान के लिए लड़ रहे हैं और बिना किसी भेदभाव के हर देशवासी के लिए लड़ रहे हैं. इससे आगे राहुल ने कहा कि हमें मजबूत और आक्रामक रहना होगा. लोकसभा चुनाव में बेहद कम सीट जीतने के बावजूद राहुल ने ताकतवर होने का अहसास कराया और कहा कि हम 52 सांसद हैं और मैं गारंटी देता हूं कि ये 52 ही बीजेपी से इंच- इंच लड़ने के लिए काफी हैं.
Delhi: Inside visuals of Congress Parliamentary Party (CPP) meeting held earlier today. Sonia Gandhi has been elected as Chairperson of Congress Parliamentary Party. (Pic Source: AICC) pic.twitter.com/r0oVccYdlJ
— ANI (@ANI) June 1, 2019
वहीं, बैठक में सोनिया गांधी ने संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट करने वाले 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. हालांकि, इस बैठक में नेता विपक्ष को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन यह जिम्मेदारी सोनिया गांधी पर छोड़ दी गई. यानी लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से नेता विपक्ष कौन बनेगा, ये तय करनी की जिम्मेदारी सोनिया गांधी को दी गई है.
बता दें कि कांग्रेस के लिए मुश्किल यह है कि लोकसभा में उसके सिर्फ 52 सांसद हैं. विपक्ष का दर्जा पाने के लिए एक पार्टी के पास कम से कम 55 सांसद होने जरूरी हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के सिर्फ 44 संसद पहुंचे थे. 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी के हाथों करारी मात मिली है. ऐसे में पार्टी के सामने एक बार नेता विपक्ष का संकट पैदा हो गया है. हालांकि, लोकसभा में बहुत कम संख्या होने के बावजूद राहुल आक्रामक नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने नेताओं से बीजेपी के खिलाफ इंच-इंच लड़ने का आह्वान किया है.