नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने की कोशिश जारी है| आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने भी तीसरे मोर्चे को बनाने में कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं| इसी कड़ी में नायडू ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की| इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को शॉल भी ओढ़ाया|
चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि बीजेपी सभी संस्थानों को खत्म करने में लगी है| BJP से देश के भविष्य को बचाना है| यही हमारी प्राथमिक्ता है| साथ ही उन्होंने कहा कि हम दोनों पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ेंगे|
यहां उन्होंने NCP अध्यक्ष शरद पवार और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के साथ महाबैठक की। तमाम दलों के नेताओं के साथ बैठकों को लेकर नायडू पहले ही साफ कर चुके हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने में उनकी भूमिका ‘फसलिटेटर’ की है। हालांकि गुरुवार को बैठक के बाद उन्होंने यह भी कहा कि इन मुलाकातों का मकसद देश को बचाना है।
राहुल गांधी ने कहा ‘हम सब मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे. बीजेपी देश की संस्थाओं पर हमला कर रही है| सभी चीजों का जवाब सही समय पर देंगे| देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, भष्टाचार हो रहा है, राफेल का मुद्दा है, अनिल अंबानी और 30 हजार करोड़ रुपये और किसान के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ेंगे|