नई दिल्ली/भोपाल: भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें 177 उम्मीदवारों के नाम हैं। दो मंत्रियों समेत 37 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें, 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची कुछ दिनों बाद जारी होगी|
भाजपा के 177 उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी ने मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जबकि तेलंगाना से 28 उम्मीदवारों एवं मिजोरम से 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज एवं समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए।