भोपाल: गांधी मेडिकल काॅलेज सहित राज्य के सभी सरकारी अाैर निजी मेडिकल व डेंटल काॅलेजाें में संचालित एमबीबीएस अाैर बीडीएस में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 25 जून से शुरू हाेगी। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग अाॅनलाइन काउंसलिंग पाेर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। यह प्रावधान चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की यूजी काउंसलिंग कमेटी ने काउंसलिंग शेड्यूल में किया है। इसे चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की मंजूरी से 10 जून के बाद जारी किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अफसराें ने बताया कि नीट यूजी 2019 का रिजल्ट 6 जून तक घाेषित हाेगा। इसके साथ ही 12 जून से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अाॅल इंडिया काेटे की सीटाें के लिए पहले चरण की काउंसलिंग कराएगा।