पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार सुबह ईद के दिन आतंकियों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक को भी गोली लगी है। उसकी हालत नाजुक है। दूसरी तरफ श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद कुछ लोग सड़कों पर उतर आए। उनके हाथों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और जाकिर मूसा के पोस्टर थे। उपद्रवियों ने सुरक्षबलों पर पथराव भी किया।
Jammu and Kashmir: Stones pelted at security forces near Jamia Masjid in Srinagar; and posters supporting terrorist Zakir Musa and UN designated terrorist Masood Azhar seen in the area. pic.twitter.com/qu7uea90YO
— ANI (@ANI) June 5, 2019
पुलिस के मुताबिक, आतंकी पुलवामा के जिस घर में घुसे वहां लोग ईद का जश्न मना रहे थे। इससे पहले कि वे कुछ कर पाते आतंकी गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। मृतक महिला का नाम नगीना जां बताया गया है। सुरक्षाबलों ने घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। नगीना के पति यूसुफ लोन की भी दो साल पहले अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।
ईद की नमाज के बाद श्रीनगर में आईएस के झंडे लहराए
श्रीनगर में एक मस्जिद में नमाज के बाद कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पाकिस्तान और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के झंडे भी लहराए। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर युवा थे जो आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और जाकिर मूसा के पोस्टर के साथ उनके समर्थन में नारे भी लगा रहे थे।
पुंछ में सेना ने नागरिकों के साथ मनाई ईद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने नागरिकों के साथ ईद मनाई
Jammu and Kashmir: Indian Army celebrates #EidUlFitr with civilians in Krishna Ghati sector (KG) of Poonch district. pic.twitter.com/HK9NhBCiHP
— ANI (@ANI) June 5, 2019
ईद के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्तार अब्बास नकवी के घर पुहंचे
दिल्ली: ईद के पाक मौके के दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्तार अब्बास नकवी के घर पहुंचे.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh at Union Minister MA Naqvi’s residence on the occasion of #EidUlFitr pic.twitter.com/QzfzkCij6n
— ANI (@ANI) June 5, 2019