पुणे : लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हुए हैं. इस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ. वहीं अब हार की समीक्षा करते हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने विरोधियों से सीखने की नसीहत दे डाली है. शरद पवार ने पुणे के पिंपरी चिंचवड में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आरएसएस से दृढता, धैर्य और स्थिरता सीखें. पवार ने कहा कि अगर लोगों से संपर्क बनाना हो तो इसका गुण आरएसएस से सीखा जा सकता है. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद शरद पवार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ लगातार हार पर मंथन कर रहे हैं. इस दौरान वो पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने आरएसएस को मिसाल के तौर पर कार्यकर्ताओं के आगे पेश किया.
Emulate campaigning style of RSS: Sharad Pawar to NCP workers
Read @ANI story | https://t.co/60imvvb0NU pic.twitter.com/6pwcvAZGYq
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2019
पवार ने कहा, ‘आरएसएस स्वयंसेवक तब तक किसी का पीछा नहीं छोड़ता, जब तक वो उस आदमी या परिवार से खुद बात न कर ले. इसके उलट एनसीपी कार्यकर्ता सिर्फ एक बार ही किसी परिवार का दरवाजा खटखटाता है. अगर घर पर कोई नहीं है तो दूसरी बार वहां जाने का कष्ट नहीं उठता. वहीं अब शरद पवार ने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने के लिए भी कहा.
Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar: Workers should start going house to house to meet voters from today itself. If you do this, voters of Maharashtra Assembly Elections won’t ask ‘why do you remember us now” pic.twitter.com/jSMeOj1uNX
— ANI (@ANI) June 6, 2019
वहीं लोकसभा चुनाव 2019 मे हार के बाद कांग्रेस और एनसीपी के विलय की चर्चाएं काफी हुई थी. लेकिन इन चर्चाओं पर तब विराम लग गया जब शरद पवार ने खुद इन अटकलों को खारिज कर दिया. इसको लेकर शरद पवार का कहना है कि एनसीपी की अपनी एक पहचान है और वह इसे बरकरार रखेगी. उनका कहना है कि कांग्रेस के साथ पार्टी के विलय की बात कुछ पत्रकारों ने उड़ाई है जो नहीं चाहते कि सहयोगी दलों के साथ हमारा साथ बना रहे. दरअसल, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पवार की मुलाकात के बाद एनसीपी के कांग्रेस में विलय की अटकलें शुरू हुई थीं.
“You should see how RSS members campaign. If they visit five houses and one of them is closed, they visit again and again until they’ve sent their message. How to stay in touch with people, RSS members know it very well”: NCP chief Sharad Pawar to party workers (ANI) pic.twitter.com/Erltfb7eTT
— NDTV (@ndtv) June 6, 2019