उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महज ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आम आदमी से लेकर फिल्मी सितारे तक इस दरिंदगी पर अपने गुस्से का इजहार किया है. दरअसल अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के बूढ़ा गांव में 31 मई को एक बच्ची लापता हो गई थी. बच्ची के परिजनों ने इसे लेकर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
Sickulars RIP !
Twinkle Sharma,3 Yr old girl abducted,raped & brutally murdered by Zahid in Aligarh.
No placards/candle light/condemnation from Tukde Gang, paid celebrities,& dalal Patrakars ?
Hw Twinkle’s rape & murder is different from Asifa of Kathua ?
Rapist MUST be Hanged ! pic.twitter.com/eqOz1mYg2P— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 6, 2019
गुमशुदगी के ठीक पांच दिन बाद लोगों ने कूड़े के ढेर में कुत्तों के झुंड को एक शव जैसी चीज को नोंचते हुए देखा जिससे तेज दुर्गंध भी आ रही थी. जब लोग नजदीक गए तो पता चला यह उसी मासूम का शव है जो 31 मई को लापता हुई थी. पहले आशंका जताई जा रही थी कि बच्ची से दरिंदों ने पहले हैवानियत की और फिर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने रेप की बात से इनकार किया है.
Akash Kulhary, SSP Aligarh on 2.5-year-old girl death case: We are proceeding with it as an NSA case, we’ll try to get it to a fast track court. There is no mention of rape or acid in postmortem report. 2 accused have been arrested, 5 police officials have been suspended. (6.6) pic.twitter.com/2Z1vbSZ4nB
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2019
जिस हालत में बच्ची का शव मिला है उसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. बच्ची की आंखें बाहर निकली हुई थीं और हाथ शरीर से अलग पड़ा था. मासूम की बरामदगी में हुई देरी की वजह से उसके परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
बच्ची की रेप की आशंका को लेकर अलीगढ़ के एसपी आकाश कुलहरी ने कहा है कि बच्ची की मौत गला दबाकर की गई और उसके साथ रेप नहीं हुआ है. पुलिस के दावे के मुताबिक इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम के जरिए हुआ है. पुलिस ने बच्ची की हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया है और इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पीड़ित परिवार ने इस मामले में आरोपी की पत्नी और उसके छोटे भाई को भी आरोपी बनाने की मांग की है.
पुलिस के मुताबिक इस हत्या को सिर्फ 5 हजार रुपये के झगड़े की वजह से अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि 40 हजार रुपये के कर्ज में पीड़ित परिवार ने 35 हजार रुपये वापस कर दिए थे और पांच हजार को लेकर विवाद चल रहा था. अब अलीगढ़ से लेकर पूरे देश में सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और हत्यारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं
It is heartbreaking to hear about the horrific murder of the two and a half year old little girl In Aligarh. I would request @smritiirani to ensure that swift action is taken against the perpetrators of this heinous crime. #JusticeForTwinkle
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) June 6, 2019