पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत में आयोजित उनके पिता स्व. प्रेमसिंह चौहान के त्रयोदशी कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। शुक्रवार को यहां हरि मिलन स्मरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। शोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं अपनी, प्रधानमंत्री और कैबिनेट, पार्टी और सभी सांसदों की ओर से स्व. प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कुछ देर जैत में रुकने के बाद वे हेलीकॉप्टर से वापस भोपाल के लिए रवाना हो गए। वहीं सीएम कमलनाथ ने भी जैत पहुंचकर श्री चौहान के पिता को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, केंद्रीय मंत्री द्वय फग्गन सिंह कुलस्ते, रेणुका सिंह, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, छग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित कई सांसद व पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।