पाकिस्तान: तालिबान के ‘गॉडफादर’ कहे जाने वाले मौलाना समी-उल हक के पाकिस्तान में मारे जाने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो हक की हत्या रावलपिंडी में शुक्रवार को की गई। पाकिस्तान में हक को एक धार्मिक नेता के तौर पर जाना जाता है। वह पूर्व में सांसद भी रह चुका है।
वह कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमात उलेमा-ए-इस्लाम-समी (JUIS) का प्रमुख था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हक की हत्या में जांच के आदेश दे दिए हैं। इमरान इस समय चीन के दौरे पर हैं। इमरान ने हक की मौत पर कहा, उन्हें पाकिस्तान की सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। देश ने एक प्रमुख धार्मिक नेता खो दिया है।