पुरानी विधानसभा के सामने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम में शनिवार और रविवार की रात किसी ने तोड़फोड़ की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो सका। एटीएम में छेड़छाड़ होने पर हैदराबाद स्थित कंट्रोल रूम में अलार्म बजाने पर रीजनल मैनेजर को सूचना दी। जहांगीराबाद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के मुताबिक रात करीब 2.30 बजे किसी ने एटीएम में छेड़छाड़ की थी। जिसका अलार्म हैदराबाद स्थित कंट्रोल में बजा था। वहां से रीजनल मैनेजर को सूचना मिली थी। उन्होंने डायल-100 को काॅल किया। साथ ही वे भी मौके पर पहुंच गए थे। रात में चेक किया तो एटीएम काम कर रहा था। बाद में उन्होंने एटीएम के शटर में ताले लगा दिए। सोमवार करो टेक्निकल टीम सीसीटीवी फुटेज देखेगी। साथ ही गड़बड़ी का पता चलेगा।