भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विधानसभा के सदस्य की शपथ ली। उन्हे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. एनपी प्रजापति ने शपथ दिलाई। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मौजूद थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 126 से उपचुनाव में निर्वाचित हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के विधायक निर्वाचित होने पर विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति ने आज उन्हें अपने कक्ष में विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई @JansamparkMP pic.twitter.com/9UnDfXvl7t
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2019
17 दिसम्बर 2018 को कमलनाथ ने मुखमंत्री पद की शपथ ली थी। उस वक्त कमलनाथ विधानसभा के सदस्य नहीं थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही छिंदवाड़ा में विधानसभा के लिए भी चुनाव हुए थे, जिसमें कमलनाथ ने जीत हासिल की थी। नियमों के अनुसार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 महीनों के अंदर मध्यप्रदेश विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था।