स्कूल शिक्षा पूरी कर कॉलेज में प्रवेश लेने की प्रक्रिया आसान बनाने के लिये एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने स्कूल शिक्षा पूर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों का आव्हान किया है कि वे एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य कराये। श्री कमल नाथ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार सभी को उत्तम शिक्षा सहजता से उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।