विधि-विधायी कार्य एवं जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा आज म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से मिलने धरना स्थल पर पहुँचे। श्री शर्मा ने उन्हें बताया कि चयनित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के मामले का निराकरण जल्द किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी द्वारा कार्य-योजना तैयार कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय में विचाराधीन मामले में चयनित सहायक प्राध्यापकों के साथ न्याय किया जाएगा।