भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी भोपाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती हैं। दो दिन पहले उन्हें गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उन्हें देखने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे। दोनों नेताओं ने लंबे समय से बीमार कैलाश जोशी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, और भोपाल के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।