- स्थानीय

कार को पहले टक्कर मारी फिर उसी पर पलट गया लाल मिट्टी से भरा डंपर

भोपाल: गुरुदेव गुप्त चौराह के पास सोमवार तड़के लाल मिट्टी से भरा तेज रफ्तार डंपर आगे चल रही बिजली कंपनी की कार पर पलट गया। डंपर ने पहले कार को ड्राइवर की तरफ से टक्कर मारी फिर उसी पर पलट गया। इससे कार सवार बिजली कंपनी के कर्मचारी को तो मामूली चोट आई, लेकिन ड्राइवर की हालत गंभीर है। इस दौरान पास खड़ी एक बाइक भी मिट्टी में पूरी तरह दब गई, जिसे बाद में निकाला गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जब्त कर लिया है।

सोमवार सुबह करीब पांच बजे हुए हादसे के वक्त चांदबड़ निवासी 61 वर्षीय विठ्ठल राव देशमुख हबीबगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे। विठ्ठल राव बिजली कंपनी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उन्हें कंपनी की एक अधिकारी को रिसीव करने हबीबगंज स्टेशन जाना था। साथ में ड्राइवर नफासत खान थे। उनकी कार गुरुदेव गुप्त चौराहे के पास सुलभ काम्पलेक्स के सामने थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को ड्राइवर साइड पर टक्कर मार दी।

नफासत कुछ समझते इससे पहले ही लाल मिट्टी से भरा डंपर उनकी कार के अगले हिस्से पर पलट गया। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नफासत उसमें फंस गए। डंपर में लदी मिट्टी पास खड़ी एक बाइक पर गिर गई। राहगीरों और एमपी नगर पुलिस ने मिलकर जैसे-तैसे नफासत को बाहर निकाला और उन्हें पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई है, जबकि विठ्ठल राव बाल-बाल बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *