भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 155 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है| प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीसीसी) चीफ कमलनाथ, इलेक्शन कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की|
सूची यहां देखें ः
कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वो 31 जुलाई से पहले अपनी पहली सूची जारी कर देगी| लेकिन एक-एक सीट और एक-एक नाम के लिए पार्टी में इतनी मारामारी थी कि 3 नवंबर को ये नाम तय हो पाए हैं| इससे पहले करीब महीने भर से स्क्रीनिंग कमिटी की लगातार मैराथन बैठकें हो रही थीं. लेकिन नेताओं के आपसी विरोध के कारण नाम तय नहीं हो पा रहे थे|
मध्यप्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में 28 नवंबर को मतदान होगा। वहीं चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
भाजपा 15 साल से सत्ता पर काबिज है और इस बार वोटरों में उसके प्रति नाराजगी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती है। बसपा ने कांग्रेस को झटका देकर शिवराज की चुनौती की थोड़ा कम जरूर किया है लेकिन रास्ता आसान नहीं है।