मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा का आज यानी बुधवार को निधन हो गया. शिवनारायण मीणा को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दिल का दौरा पड़ा. वह केदारनाथ मंदिर जाने वाले थे.
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पूर्व मंत्री श्री शिवनारायण मीणा के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि श्री मीणा एक मृदुभाषी-मिलनसार जन-प्रतिनिधि थे। उन्होंने मंत्री रहते हुए प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे मीणा समाज के विकास के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित रहे। उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने पूर्व मंत्री श्री शिवनारायण मीणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री सिंह ने कहा है कि श्री मीणा, गरीबों के उत्थान एवं कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहे। श्री सिंह ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।