श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों ने पुलिस पार्टी और सीआरपीएफ टीम पर हमला कर दिया। इसमें 5 जवान शहीद हो गए। एक पुलिस अफसर समेत 4 जख्मी हैं। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया। पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग में केपी रोड पर दो आतंकियों ने सीआरपीएफ-पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया। फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई।
One of the 5 CRPF personnel who was martyred in today’s terrorist attack in Anantnag is from Assam. He’s ASI Nirod Sarma, originally belonging to Western Assam town of Nalbari.
Among others who lost their lives in the attack, 2 were from UP and one each from Haryana & MP— Shantanu N Sharma (@shantanunandan2) June 12, 2019
एसएचओ अहमद भी घायल हो गए
रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग के सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरशद अहमद जवानों पर हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सैन्यबल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहां उन्होंने आतंकियों के हमले का सामना किया मगर इस दौरान वे खुद घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर रवाना किया गया।
यात्रा के तीन सप्ताह पहले हुआ हमला
अमरनाथ यात्रा शुरू होने के ठीक तीन सप्ताह पहले यह हमला किया गया है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होना है। यह 15 अगस्त को समाप्त होगी। जुलाई 2017 में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों द्वारा अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया गया था। इसमें 8 लोगों की जान गई थी। यह हमला खानाबल में बस पर हुआ था।
हमले की आशंका जताई थी: पुलिस
अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ सूचना साझा की थी जिसमें जनरल बस स्टैंड के आसपास हमला होने की आशंका जताई गई थी। यह केपी रोड का ही इलाका है। इस हमले की जिम्मेदारी अल-उमर मुजाहिदीन समूह ने ली है, जो कि एक निष्क्रिय समूह है। ऐसे में यह जैश-ए-मोहम्मद की करतूत हो सकती है।
Real Heroes of Motherland
Heartfelt salute to the CRPF bravehearts who laid down their lives in Anantnag terror attack. Tribute
We can never thank enough the ones who sacrifice their lives protecting us.
Our prayers are with the bereaved families of @crpfindia martyrspic.twitter.com/MJz9eSNzZ2
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 13, 2019